पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बनें न्यायमूर्ति विपुल एम पंचोली, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

पटना। न्यायमूर्ति विपुल मनुभाई पंचोली ने सोमवार को पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। न्यायमूर्ति विपुल मनुभाई पंचोली को यहां राजभवन में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने पद की शपथ दिलाई। 

28 मई, 1968 को अहमदाबाद में जन्मे न्यायमूर्ति पंचोली ने गुजरात विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स में बीएससी और मास्टर ऑफ लॉ किया और 1991 में गुजरात उच्च न्यायालय में अपनी प्रैक्टिस शुरू की। 2014 में उन्हें अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पीठ में पदोन्नत किया गया और दो साल बाद वह स्थायी न्यायाधीश बनाए गए। 

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: ठाणे में ट्रेन की चपेट में आने से नर्स ने अपने हाथ व पैर गंवाए 

संबंधित समाचार