Kannauj: दबंगों ने की पिटाई, किसान भैंस को लेकर पहुंचा कोतवाली, बोला- साहब लाठी-डंडो से पीटा और फूट-फूटकर रोने लगा
कन्नौज में भैंस लेकर किसान कोतवाली पहुंचा।
कन्नौज में भैंस लेकर किसान कोतवाली पहुंचा। मक्का खाते समय गांव के दबंगों ने भैंस की पिटाई की थी। हालांकि पुलिस ने भैंस का मामला देख पीड़ित को टरका दिया।
कन्नौज, अमृत विचार। भैंस की पिटाई से क्षुब्ध किसान भैंस को लेकर कोतवाली पहुंच गया और पुलिस के सामने फूट-फूटकर रोते हुए कार्रवाई की मांग करने लगा। हालांकि पुलिस ने भैंस का मामला देख पीड़ित को टरका दिया।
कोतवाली के अहेर गांव निवासी संतोष कुमार की भैंस उसके पड़ोसी के खेत में घुस गई थी। वह उसकी मक्का खाने लगी। इसे पड़ोसी ने भैंस की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से घायल भैंस को लेकर पीड़ित किसान कोतवाली पहुंच गया। आरोपियों पर कार्रवाई कराने के लिए भैंस को महिला हेल्प डेस्क के पास खड़े पेड़ में बांध दिया।
भैंस की चोट दिखाकर मारपीट करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस के सामने रोने लगा। हालांकि पुलिस ने उसे समझाकर कोतवाली से टरका दिया। पीड़ित ने बताया कि उसकी भैंस ने मक्का खा ली। इससे नाराज होकर दबंगों ने भैंस की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। वह जब पुलिस के पास पहुंचा तो उसे टरका दिया गया।
