बरेली: कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ ऑटोचालक सचिन के शव का पोस्टमार्टम, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक को इतना मारा कि उसने पुलिस की पिटाई से जहरीला पदार्थ खा लिया। जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई, मृतक की पत्नी ने दो सिपाहियों पर उसे रंजिशन मारने का आरोप लगाया था। आज कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच उसका पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। 

बताते चले सोमवार को थाना कोतवाली क्षेत्र के बाग ब्रगटान निवासी अजंलि ने 112 पुलिस को सूचना दी कि उसका पति सचिन उर्फ श्याम उससे झगड़ा कर रहा है। उसने पति को डराने के लिए पुलिस को बुला लिया। पुलिस उसके पति को पकड़ कर थाने ले जाने लगी। इसी दौरान पति सचिन ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद भी पुलिस वाले उसके साथ मारपीट करते रहे और वह पीछे पीछे पति को बचाने के लिए चलती रही, लेकिन थाने पहुंचने से पहले पति की हालत ज्यादा बिगड़ गई। 

तब पुलिस वालों ने उसे उसके साथ इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जहां पर भर्ती कराने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। पत्नी अंजलि ने पुलिसवालों को अपने पति की मौत के लिए जिम्मेदार बताया। आज पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच उसके शव का पोस्टमार्टम करा दिया।

मृतक के परिजनों ने बताया कि पुलिस वालों से सचिन की पुरानी रंजिश थी। जिस कारण उसको मारा पीटा। पूरे मोहल्ले के सामने उसे पीटते हुए ले गए। अगर सचिन को सही समय और भर्ती करा दिया होता तो उसकी मौत नहीं होती। सचिन की मौत से उसकी मां पत्नी अंजली का रो रोकर बुरा हाल था। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों की चीत्कार से सभी अपनी आखों से आंसू नहीं रोक पाए।

यह भी पढ़ें- बरेली: कोतवाली से लेकर कोहाड़ापीर तक जरा संभलकर चलिए, कहीं... कीचड़ में गिरकर न हो जाएं चोटिल

संबंधित समाचार