रामपुर: दो डंपरों के बीच में फंसी कार, लगा लंबा जाम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मौके पर पहुंचे कोतवाल ने कड़ी मशक्कत के बाद हाइड्रा मशीन से कार को हटवाया

स्वार, अमृत विचार। ओवरटेक करते समय दो डंपरों के बीच में फंसकर कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि डंपर की चपेट मे आया बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नाजुक हालत में जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। गनीमत यह रही कि कार में सवार बालबाल बच गई।  

नगर के मुख्य चौराहे पर डंपर को ओवरटेक करते समय कार दो डंपरों के बीच मे फंस गई। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान डंपर की चपेट में आकर नगर के मोहल्ला रसूलपुर निवासी बाइक सवार महबूब का बेटा नसीम गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर चीखपुकार मच गई ओर लोगों की भारी भीड़ लग गई। सूचना पर कोतवाल कोमल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए ओर गंभीर रूप से घायल नसीम को अपने सरकारी वाहन से जिला अस्पताल मे भर्ती कराया।

गनीमत यह रही कि जनपद रामपुर के सिविल लाइंस निवासी अमृत पाल सिंह की फैमिली बालबाल बच गई। मुख्य चौराहे पर हादसा होने पर मार्गो के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई। पुलिस ने हाइड्रा मशीन को मंगा कर बीच मार्ग से क्षतिग्रस्त कार, बाइक और दोनों डंपरों को हटवाकर जाम खुलवाया। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। सड़क हादसे की सूचना पर तहसीलदार अवनिंद्र कुमार, नायब तहसीलदार अंकित अवस्थी, मानवेन्द्र सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। चालक डंपरों को छोडकर फरार हो गये। पुलिस ने डंपरों को कब्जे में ले लिया है।

ये भी पढ़ें- रामपुर : डीएम साहब! मिड डे मील में निकल रही सूड़ी, कैसे खाएं खाना

संबंधित समाचार