लव जिहाद : हिंदू बन शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । जनपद में लव जिहाद का मामला सामने आया है। मुस्लिम युवक-युवती को प्रेम जाल में फंसाकर हिंदू बनकर कई बार दुष्कर्म किया। शादी का झांसा देता रहा। वास्तविकता सामने आने पर अब मामला पुलिस के पास पहुंचा।

मानधाता क्षेत्र की एक युवती प्रयागराज में पढ़ती थी। उस दौरान गौरव नाम के एक युवक से फेसबुक पर उसकी दोस्ती हो गई थी। बातचीत होती रही, दोनों में धीरे-धीरे नजदीकी बढ़ती गई। कुछ दिनों बाद बात शादी तक पहुंची। युवक ने शादी का वादा किया। युवती के अनुसार युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। बाद में उसको पता चला कि वह हिंदू नहीं, बल्कि प्रतापगढ़ के रानीगंज इलाके का मुस्लिम युवक है। इस पर उसने बातचीत करना बंद कर दिया और आरोपित से दूरी बनाने लगी। इसके बाद आरोपित युवक ने धमकी दी। कहा कि मेरे पास तुम्हारे अश्लील वीडियो और फोटो हैं, अगर दूरी बनाई तो सारे अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा।

6789

युवक की मां व भाई ने भी फोन करके पीड़िता को धमकाया कि वह मुंह ना खोले। युवक की शादी कहीं और तय हुई है। उसकी शिकायत कहीं की तो ठीक नहीं होगा। जान से मरवा दी जाएगी। इसके बाद पीड़ित युवती ने आइजी प्रयागराज को मामले से अवगत कराते हुए प्रार्थना पत्र दिया। मंगलवार को वह परिजनों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची, प्रार्थना पत्र दिया। एसपी से मिलकर आरोपित युवक और उसके परिवार के लोगों पर कार्रवाई की मांग की। एएसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि शिकायत मिली है। गहनता से जांच कर तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : पीपीपी मॉडल पर विकसित होंगे विभूतीखंड, गाजियाबाद समेत पांच बस स्टेशन

संबंधित समाचार