पीलीभीत: किशोरी के घर में घुसकर की छेड़छाड़, ब्लेड से वार कर किया लहूलुहान
पीलीभीत, अमृत विचार। पूर्व में की गई छेड़छाड़ की शिकायत के बाद शोहदे रंजिश मानने लगे। घर पर अकेली किशोरी से छेड़छाड़ की गई। जानलेवा हमला करते हुए ब्लेड मारकर घायल कर दिया। इतना ही नहीं आवाज बाहर न जाए इसके लिए म्यूजिक सिस्टम तेज आवाज में बजा दिया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र की सत्रह वर्षीय किशोरी ने ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह दिव्यांग है। उसके पड़ोस के कुछ लोग आए दिन छेड़छाड़ करते हैं। कहीं जाते वक्त अश्लील बातें करते हैं। जिसकी शिकायत महिला थाने में आठ जुलाई को की थी।
इसी की रंजिश में सूरज और बबलू 26 जुलाई को घर में घुस आए और छेड़छाड़ करने लगे। उस वक्त पीड़िता घर पर अकेली थी और मां दवा लेने गई हुई थी। पिता पंचर की दुकान पर थे। विरोध करने पर जान से मारने की नियत से पीड़िता की गर्दन पर ब्लेड से वार कर दिया।
किसी तरह खुद को बचाया। इसमें ब्लेड से हाथ कट गया। घटना के दौरान चीख पुकार की आवाज बाहर न जाए इसके लिए आरोपियों ने अपने घर में डेक बजा दिया। बाद में आरोपी शिकायत करने पर मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: पहले पिलाई शराब और फिर लाठी से वार करके ग्रामीण को मार डाला...दो गिरफ्तार
