वाराणसी : बीएचयू के छात्रों ने किया प्रदर्शन, महिला प्रोफेसर पर लगाए कई आरोप
वाराणसी, अमृत विचार। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित पत्रकारिता एवं संप्रेषण विभाग के छात्र सिंहद्वार पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए। छात्रों ने विभाग की महिला प्रोफेसर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि डॉ. शोभना नार्लीकर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसम्प्रेषण विभाग की शिक्षिका है जो अनुसूचित जाति के होने की विशिष्ट स्थिति का दुरुपयोग कर रही है। इससे हमारे विश्वविद्यालय और विभाग का नाम धूमिल हो रहा है। इस विभाग के अध्ययनरत हम सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी उनके इस कर्म से अपनी जाति पर धर्म महसूस कर रहे हैं।
उनके इस अशोभनीय फार्म से हमारी प्रतिष्ठा को ठेस पहुँच रही है। कक्षा में उनके द्वारा कुलपति एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के परिसर पर अभद्र भाषा के प्रयोग से भी हम सभी दुखी है। इनके कार्यों से विभाग का शैक्षणिक वातावरण अत्यंत प्रदूषित हो रहा है। इस विभाग के हम सारे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी आपसे निवेदन करते हैं कि डो, शोभना नार्लीकर के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए और उन्हें उचित दंड दिया जाए। धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि जब तक महिला प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी हम लोग धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। हालांकि इस दौरान दर्जनों की संख्या में पहुंचे छात्रों को समझाने के लिए बीएचयू के सुरक्षाकर्मी सहित प्रोफ़ेसर लोग भी पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज : रेलवे प्रशासन ने अवैध कब्जेदारों से खाली कराये आवास
