सीएम शिवराज ने विश्व बाघ दिवस की दीं शुभकामनाएं, ट्वीट कर कहा- 'टाइगर स्टेट' होने पर हमें गर्व है।

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विश्व बाघ दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश के 'टाइगर स्टेट' होने पर हमें गर्व है। चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि मध्यप्रदेश के 'टाइगर स्टेट' होने पर हमें गर्व है। बाघों के संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ ही उनके प्राकृतिक आवासों की रक्षा के लिये हम और श्रेष्ठतम कार्य करें, ताकि टाइगर स्टेट का गौरव आगे भी हमारे पास रहे।

ये भी पढे़ं- विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सांसद हिंसा प्रभावित मणिपुर के लिए हुए रवाना, राज्य में जमीनी स्थिति का करेंगे आकलन

 

संबंधित समाचार