फर्रुखाबाद: दोहरे हत्या कांड में सरह चौकी इंचार्ज और सिपाही सस्पेंड, जानें पूरा मामला
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। फतेहगढ़ कोतवाली के सरह चौकी क्षेत्र में पिछले दिनों हुई पिता पुत्र की हत्या के मामले में एसपी ने चौकी इंचार्ज सहित दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने शुक्रवार को देर रात सरह चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह व सिपाही जयवेंद्र सिंह चौहान को निलंबित कर दिया है।
घटनाक्रम के अनुसार 23 जुलाई को कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम सरह में दबंगों ने पिता पुत्र को मार डालने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। जबरदस्त पिटाई व गोली लगने से वृद्ध ब्रजनंदन शुक्ला व उनका युवा पुत्र चंदन शुक्ला घायल हो गया था। घायलों को लोहिया अस्पताल से डॉ हरिदत्त द्विवेदी के अस्पताल ले जाया गया।
डॉ द्विवेदी ने चंदन को भर्ती कर इलाज शुरु कर दिया और हालत गंभीर होने के कारण ब्रजनंदन को कहीं और ले जाने की सलाह दी। परिजन ब्रजनंदन को नगर के प्रसिद्ध डॉ केएम द्विवेदी के अस्पताल ले गए थे। वहां ब्रजनंदन की उसी दिन मौत हो गई थी। घायल चंदन को बेहतर इलाज के लिए कानपुर ले जाया गया था।
शुक्रवार को घायल पुत्र चंदन की भी मौत हो गई। एसपी विकास कुमार ने बताया कि पिता पुत्र की हत्या में चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह व सिपाही जयवेन्द्र सिंह चौहान की घोर लापरवाही को देखते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। घटना के बाद घायल ब्रजनन्दन शुक्ला ने लोहिया अस्पताल में आरोप लगाया था।कि दबंगो ने पुलिस की मौजूदगी में ताबड़तोड़ फायरिंग करके उसकी तथा बेटे की पिटाई की। व गोली मार कर घायल कर दिया।
यह भी पढ़ें:-कौशांबी: मुहर्रम जुलूस में मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट, जानें वजह
