सुलतानपुर : प्रतिभा ने मिसेज इंडिया वर्ल्ड का सेमीफाइलनल जीता 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

जिले में पहुंची प्रतिभा का चित्रगुप्त धाम पर सम्मान 

सुलतानपुर, अमृत विचार। मिसेज इंडिया वर्ल्ड (आईएनसी) सीजन 4 में यूपी से एकमात्र चयनित प्रतिभागी रही प्रतिभा श्रीवास्तव पुत्री सुरेश चंद्र श्रीवास्तव निवासी शास्त्री नगर ने सेमी फाइनल में जगह बनाते हुए जिले का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता कोलंबो श्रीलंका में आयोजित की गई थी। जिसमें ज्यूरी के रूप में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा, अभिनेता व मॉडल डिनो मोरिया, क्रिकेटर श्री एस. संत थे।

प्रतिभा श्रीवास्तव ने 1200 प्रतिभागियों में से ऑनलाइन ऑडिशन के जरिये आखिरी 70 में जगह बनाई। जिनका प्रदर्शन कोलंबो श्रीलंका में पिछले 19 जुलाई को हुआ और 70 प्रतिभागियों में भी प्रतिभा ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। प्रतिभा श्रीवास्तव ने प्रारंभिक शिक्षा महर्षि विद्या मंदिर सुल्तानपुर से ली। उसके बाद कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर से एमबीए किया और इंदौर में जॉब भी किया। प्रतिभा का संगीत से भी गहरा लगाव रहा है, वह सिटी आइडल सुलतानपुर की विनर भी रह चुकी हैं।

उन्होंने रामपुर संगीत घराने से संगीत की शिक्षा ले रखी है। 2021 में प्रतिभा का विवाह प्रयागराज निवासी अंकित राजन से हुआ जो कि एक आईटी इंजीनियर हैं। कोलंबो श्री लंका से प्रतियोगिता में भाग लेने के उपरांत प्रथम नगर आगमन पर श्री चित्रगुप्त धाम परिवार द्वारा प्रतिभा का स्वागत और सम्मान किया गया। चित्रगुप्त धाम पर संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर प्रतिभा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंदिर परिवार के सचिव शशि सिन्हा, प्रबंधक पवन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ आशुतोष श्रीवास्तव, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, दिनकर श्रीवास्तव, राजकुमार खरे, आशीष श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव आदि रहे। संचालन राजवीर श्रीवास्तव ने किया।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा - लोग मंदिर में बौद्ध मठ भी खोजना शुरू करेंगे

संबंधित समाचार