जौनपुर : चाचा ने भतीजे को लाठी डंडे से पीट-पीटकर की निर्मम हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

जमीन को कब्जा करने से रोकने को लेकर हुआ था विवाद

अमृत विचार, जौनपुर । बरसठी थाना क्षेत्र के बनकट कांटी गांव में ग्राम समाज की जमीन को लेकर हुए विवाद में चाचा लालचंद ने अपने सगे भतीजे फूलचंद को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि लालचंद हरिश्चंद्र सगे भाई हैं, हरिश्चंद्र के तीन लड़के हैं जिसमें फूलचंद तीनों भाइयों में बड़ा लड़का था।

छोटे भाई ओम प्रकाश गौतम ने बताया कि चाचा लालचंद ग्राम समाज की जमीन को हड़पने की कोशिश कर रहे थे, इसको रोकने के लिए हमारे बड़े भाई हरिश्चंद्र जब वहां पहुंचे तो चाचा लालचंद और उनकी पत्नी एवं उनके लड़के ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

परिजनों ने डायल 112 पर सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल फूलचंद को लेकर सीएससी केंद्र पहुंची। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, मौत की खबर सुनते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया। बरसठी पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया।

मृतक के छोटे भाई ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि अभी 2 साल पहले फूलचंद की पत्नी की मृत्यु हो गई थी, तीन बच्चे हैं बड़ी लड़की 5 साल की है और सबसे छोटा लड़का 2 साल का है, तीनों बच्चों का परवरिश फूलचंद ही करता था। फूलचंद की मृत्यु के बाद तीनों बच्चे लावारिस हो चुके हैं, मां बाप का साया सर से उठ गया है, इस हृदय विदारक घटना से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें - जौनपुर : युवा अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ रॉबिन सिंह को उपमुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

संबंधित समाचार