गोंडा : जालसाजी का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार, ऑनड्यूटी पुलिसकर्मी सस्पेंड
अमृत विचार, गोंडा । बाइक चोरी और जालसाजी के मामले में गिरफ्तार किया गया, एक आरोपी रविवार को नगर कोतवाली पुलिस की हिरासत से फरार हो गया। आरोपी के फरार होने की जानकारी मिलते ही थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी ली और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 8 टीमें लगाई गई और उसकी धरपकड़ के लिए जिले भर में नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। एसपी ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात रहे पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
धानेपुर थाना क्षेत्र के ख्वाजाजोत के रहने वाले मनीष तिवारी के खिलाफ नगर कोतवाली में बाइक चोरी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया था। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले पुलिस उसे पकड़कर लायी थी और उससे पूछताछ कर रही थी। रविवार की शाम मनीष कोतवाली पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मनीष के फरार होने की जानकारी मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। कोतवाली पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू की, लेकिन वह हाथ नहीं आ सका।
पुलिस हिरासत से आरोपी के फरार होने का सूचना पर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल नगर कोतवाली पहुंचे और नगर कोतवाल तथा अन्य पुलिस कर्मियों से घटना की जानकारी ली। एसपी ने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
आरोपी के खिलाफ कोतवाली में सुसंगत धाराओं में एफ आई आर दर्ज कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए 8 टीमें लगाई गई हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जिले भर में नाकेबंदी की गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें - जौनपुर : चाचा ने भतीजे को लाठी डंडे से पीट-पीटकर की निर्मम हत्या
