हरदोई: बारिश के चलते गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर पिता की मौत, बेटी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। तेज बारिश के बीच कच्ची दीवार गिरने से अधेड़ और उसकी बेटी मलबे में दब गई। इसका पता होते ही वहां पहुंची भीड़ ने दोनों को मलबे से बाहर निकाला। अधेड़ की मेडिकल कालेज में मौत हो गई। बताया गया है कि कोतवाली देहात के कंडौहना गांव निवासी 55 वर्षीय बंधू रविवार की रात तेज बारिश के दौरान अपने कच्चे मकान में छप्पर के नीचे बैठा हुआ था। साथ में उसकी मासूम बेटी छोटी भी थी। 

इसी बीच वहां की कच्ची दीवार भर-भरा कर गिर गई। दोनों बाप-बेटी उसके मलबे में दब गए। इसका पता होते ही आस-पड़ोस के लोग दौड़ पड़े। सभी ने मलबे के नीचे दबे बंधू और उसकी मासूम बेटी को किसी तरह मलबे से बाहर निकाला। आनन-फानन में दोनों को एम्बुलेंस-108 से मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। 

जहां बंधू की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताते हैं कि बंधू की पत्नी की पहले मौत हो चुकी है। उसके तीन बेटी और तीन बेटे हैं। मेहनत-मज़दूरी कर बंधू उनकी परवरिश कर रहा था। इस हादसे से उसके बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए हादसे की जांच शुरू कर दी है।

 यह भी पढ़ें:-यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस: योगी सरकार ने किये 14 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, देखें सूची

संबंधित समाचार