बहराइच : कतर्नियाघाट में बढ़ा बाघों का कुनबा, आंकड़े जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

4 वर्ष में 29 बाघों की संख्या बढ़ी, वन अधिकारियों में हर्ष

बहराइच, अमृत विचार। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर से बाघों के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में बाघों की संख्या 59 तक पहुंच गई है। चार वर्ष में जंगल में इनकी संख्या में 29 बाघों का इजाफा हुआ है।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग 551 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। सेंचुरी क्षेत्र में बाघ और तेंदुए काफी मात्रा में पाए जाते हैं। इनके संरक्षण के लिए केंद्र सरकार और वन विभाग की ओर से बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिसका आलम है कि कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में बाघों की संख्या बढ़ गई है। 

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी आकाशदीप वधावन ने बताया कि जंगल में वर्ष 2018 में 30 बाघ थे। डीएफओ ने बताया कि प्रति चार वर्ष पर बाघों की गणना की जाती है। बाघों की गणना के बाद रिपोर्ट वन्य जीव संस्थान देहरादून भेजा गया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर से बाघों की रिपोर्ट सार्वजनिक की गई। जिसमें कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में बाघों की कुल संख्या 59 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि बीते 4 वर्ष में जंगल में 29 बाघों की संख्या बढ़ी है। बाघों की बड़ी संख्या को देखते हुए सेंचुरी क्षेत्र के अधिकारियों और वन कर्मियों में हर्ष है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : जल पर्यटन और एडवेंचर स्पोर्ट्स बनेंगे यूपी की पहचान

संबंधित समाचार