Cricket World Cup : अभ्यास मैचों के लिए सितंबर की शुरूआत में ही भारत आएगी नीदरलैंड टीम
बेंगलुरू। आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए अपनी तैयारियां पुख्ता करने के मकसद से नीदरलैंड टीम कुछ अभ्यास मैच खेलने सितंबर के दूसरे सप्ताह में ही भारत आ जायेगी। मैचों की तारीखों और स्थान पर अभी काम हो रहा है।
नीदरलैंड क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने बताया, हम कुछ दिन पहले ही भारत पहुंच रहे हैं। हम आधिकारिक अभ्यास मैचों से पहले कुछ मैच खेलेंगे। उन्होंने कहा, ये मैच हमारे लिये महत्वपूर्ण हैं क्योंकि पिछले महीने विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने के बाद से हमने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेली है।
बेंगलुरू में अभ्यास मैचों के बाद डच टीम हैदराबाद या त्रिवेंद्रम में आधिकारिक अभ्यास मैच खेलेगी। नीदरलैंड को विश्व कप में पहला मैच छह अक्टूबर को पाकिस्तान से और दूसरा नौ अक्टूबर को न्यूजीलैंड से हैदराबाद में खेलना है। नीदरलैंड विश्व कप में पांचवीं बार खेल रही है लेकिन 2011 के बाद यह उसका पहला विश्व कप होगा।
इंटर मियामी के लिये लगातार दूसरे मैच में मेस्सी के दो गोल
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने इंटर मियामी के लिये लगातार दूसरे मैच में दो गोल किये हालांकि ओरलैंडो सिटी के खिलाफ लीग्स कप के मैच में आंधी तूफान ने खलल डाला । मेस्सी ने सातवें और 72वें मिनट में गोल किये । खराब मौसम के कारण मैच 95 मिनट विलंब से शुरू हुआ। मियामी ने 3 . 1 की बढत बना ली थी । मेस्सी ने एमएलसी क्लब से जुड़ने के बाद क्रूज एजुल के खिलाफ एक और अटलांटा युनाइटेड के खिलाफ दो गोल दागे हैं।
ये भी पढ़ें : Video : खिलाड़ी की कछुआ दौड़ देख शर्मिंदा हुआ सोमालिया, खेल मंत्री ने मांगी माफी...बताया शर्मनाक
