Video : खिलाड़ी की कछुआ दौड़ देख शर्मिंदा हुआ सोमालिया, खेल मंत्री ने मांगी माफी...बताया शर्मनाक

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। चीन में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 28 अगस्त से 8 सितंबर तक होगी। लेकिन,  इसी गेम्स में सोमालिया के एक खिलाड़ी के नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है कि देश को माफी मांगनी पड़ी है। साथ ही उसी देश के नागरिकों की ओर से अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की गई है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकत है कि सोमालियन एथलीट नसरा अबुबकर अली जल्द ही गेम्स से बाहर हो जाती हैं और बाद में हंसते-हंसते उस दौड़ को पूरा करती हैं।

दरअसल, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में सोमालिया ने एक नौसिखिया 100 मीटर स्प्रिंटर (धावक) नसरा अबुबकर अली को मैदान में उतार दिया। इस नौसिखिये स्प्रिंटर ने विजेता से लगभग दोगुना समय लिया। इसके बाद से ही सोमालिया में खेल अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की जाने लगी। इसके बाद सोमालिया के खेल मंत्री मोहम्मद बर्रे मोहमूद ने नसरा अबुबकर अली को इस गेम्स में देश की ओर से प्रतिनिधित्वकर्ता चुने जाने के लिए देश से माफी मांगी है। रिपोर्ट के मुताबिक, नसरा अबुबकर अली को उच्च स्तरीय किसी भी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का अनुभव नहीं था।  रिपोर्ट के मुताबिक, अबुबकर ने 100 मीटर दौड़ को 21.81 सेकेंड में पूरा किया। जो विजेता को लगे समय से पूरे 10 सेकेंड ज्यादा है।

सोमालिया के खेल मंत्री ने इसे शर्मनाक बताया 
सोमालिया के खेल मंत्री मोहम्मद बर्रे मोहमूद ने इस घटना को शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा, चीन में जो हुआ, वह सोमाली लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता था। हम इसके लिए सोमाली लोगों से माफी मांगते हैं।सोमालिया खेल मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सरकार ने 'द सोमाली एथलीट फेडरेशन' की चेयरवुमन खादिज अदेन दाहिर को सस्पेंड कर दिया है। बयान में यह भी कहा गया है कि नसरा अबुबकर अली की पहचान न तो खिलाड़ी और न ही धावक के रूप में की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर नसरा अबुबकर अली को इस तरह की प्रतियोगता में भाग लेने का पिछ्ला कोई अनुभव नहीं था।

यूजर्स का फूटा गुस्सा 
सोशल मीडिया यूजर ने सोमालिया सरकार पर गुस्सा करते हुए लिखा, "इस तरह की अक्षमता को देखना निराशाजनक है। सरकार वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में सोमालिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक गैर-प्रशिक्षित एथलीट का चयन कैसे कर सकते हैं? यह सचमुच चौंकाने वाला है और यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश की छवि पर खराब असर डालता है। 

ये भी पढ़ें : स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्यास के बाद भारत में जेम्स एंडरसन के अनुभव की जरूरत होगी : नासिर हुसैन 

संबंधित समाचार