आगरा : अल्ट्रासाउंड न होने पर महिलाओं का हंगामा, मामला महिला जिला अस्पताल का बताया जा रहा

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, आगरा । बुधवार को महिला जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के न आने पर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए आईं गर्भवती महिलाओं ने हंगामा कर डाला। हंगामा कर रही महिलाओं का कहना था कि जब अल्ट्रासाउंड नहीं होना था तो पहले बता दिया गया होता या नोटिस चिपका दिया गया होता। कम-से-कम धूप में परेशान तो नहीं होना पड़ता।

महिला जिला अस्पताल की ओपीडी में हर रोज 300 से अधिक महिला मरीज पहुंचती हैं। इनमें से लगभग 150 गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड लिखा जाता है। बताया कि यहां एक ही रेडियोलॉजिस्ट हैं, रोज 50 से 60 अल्ट्रासाउंड होते हैं। बाकी को एक महीने बाद की तारीख दे दी जाती है। रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश होने पर मरीजों को बिना अल्ट्रासाउंड के लौटना पड़ जाता है।

कछपूरा की रहने वाली रूपम ने बताया कि एक महीने बाद यहां अल्ट्रासाउंड कराने आई हूं। रेडियोलॉजिस्ट का अवकाश होने की वजह से कल फिर से आना पड़ेगा। लोहामंडी की रहने वाली पूजा ने बताया कि कम-से-कम 2 रेडियोलॉजिस्ट होने चाहिए। ताकी किसी एक का अवकाश होने पर यूं मायूस न लौटना पड़े।

प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर नीलम रानी का कहना है कि हमारे यहां एक ही रेडियोलॉजिस्ट है जो कुछ विशेष कारणों से अवकाश पर हैं।

ये भी पढ़ें - बस्ती : लव मैरिज करने वाली युवती ने लगाया फंदा, इलाज के दौरान मौत

संबंधित समाचार