बांदा : शिवालय में पड़ा मिला साधु का शव, जांच में जुटी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पैलानी थाना क्षेत्र के नरी गांव का मामला

बांदा, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक साधु की मौत हो गई। उसका शव मंदिर में पड़ा पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

फतेहपुर जनपद के हरसिनपुर निवासी जितेंद्र सिंह 40 पुत्र नारायण सिंह ने गृहस्थ जीवन से सन्यास ले रखा था। वह पैलानी थाना क्षेत्र के नरी गांव स्थित भोलेनाथ के मंदिर में रहकर भजन करते हुए अपना जीवन बिता रहा था। गुरुवार की सुबह पूजा करने पहुंचे ग्रामीणों ने देखा तो उसका शव पड़ा हुआ था। कुछ ग्रामीणों का यह भी कहना है कि उसके शरीर के कुछ हिस्सों पर चोट के निशान थे। 

घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछतांछ के बाद शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के भाई उपेंद्र सिंह का कहना है कि जितेंद्र ने 15 साल पहले सन्यास ले लिया था। उसकी शादी हुई थी, लेकिन पत्नी छोड़कर चली गई थी। मौत कैसे हुई उसे जानकारी नहीं है। हालांकि इस संबंध में पुलिस का कहना है कि साधु बीमार था, इसकी वजह से ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

ये भी पढ़ें -चित्रकूट : एनडीपीएस एक्ट में दोषी को एक साल की जेल, एक किलो से ज्यादा गांजे से साथ हुआ था अरेस्ट

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि
Flight Advisory: घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित... एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: अब लखनऊ में होगी राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े मामले की सुनवाई