अयोध्या : रामायण युग की थीम पर 9557 वर्ग मीटर में बनेगा वैक्स म्यूजियम
अमृत विचार, अयोध्या । रामनगरी अयोध्या के इतिहास को रेखांकित करने के लिए रामायण कालीन इतिहास और देश के सांस्कृतिक आध्यात्मिक विकास को प्रदर्शित करने को त्रिआयामी प्रभाव वाले वैक्स म्यूजियम का निर्माण होगा। इसके लिए अयोध्या नगर निगम में अफीम कोठी के पीछे निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास जमीन चिन्हित की है और म्यूजियम की स्थापना के लिए इच्छुक कंपनियों से प्रस्ताव आमंत्रित किया है। वैक्स म्यूजियम का निर्माण 9557 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में होना है।
वैश्विक पर्यटन नगरी बन रही राम नगरी अयोध्या में आने वाले पर्यटकों को रामायण कालीन इतिहास से रूबरू कराने के लिए अयोध्या नगर निगम ने वैक्स म्यूजियम के निर्माण का खाका तैयार किया है। म्यूजियम के माध्यम से अयोध्या आने वाले पर्यटकों को देश के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक योगदान देने वाले महापुरुषों तथा देश को सशक्त बनाने वाले युग पुरुषों की भी जानकारी दी जाएगी। लोग इनसे प्रेरणा ले सकें, इसके लिए ऐसे महापुरुषों की मूर्तियों को भी लगाया जाएगा।

20 वर्षों के लिए अनुबंध देगा नगर निगम
वैक्स म्यूजियम निर्माण के लिए इच्छुक कंपनी अथवा फर्म को नगर निगम की ओर से 20 वर्ष का अनुबंध दिया जाएगा। म्यूजियम निर्माण के लिए जमीन नगर निगम उपलब्ध कराएगा और प्रस्तावित म्यूजियम की स्थापना के लिए आर्किटेक्चर प्लान संबंधित कंपनी अथवा फर्म को देना होगा। साथ ही उसको म्यूजियम का निर्माण, रखरखाव व मरम्मत तथा पूंजी निवेश भी करना होगा। प्रस्तावित शर्त के मुताबिक पर्यटक 12 घंटे परिवार के साथ म्यूजियम में व्यतीत कर सकें, इसके लिए म्यूजियम क्षेत्र में संबंधित फर्म अथवा कंपनी को मनोरंजन और आराम की व्यवस्था के साथ पार्किंग, टॉयलेट, कैफेटेरिया आदि की व्यवस्था भी करनी होगी। साथ ही सेफ्टी और सर्विलांस की व्यवस्था करनी पड़ेगी।
परवान नहीं चढ़ पाए पूर्व के प्रस्ताव
प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद सरयू किनारे राम की विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति और परिसर में डिजिटल म्यूजियम की स्थापना की योजना बनी थी। इसके लिए जमीन के अधिग्रहण की कवायद भी शुरू हुई थी लेकिन पहली बार मीरापुर डेराबीबी क्षेत्र स्थित जमीन लो लैंड होने के चलते इस योजना का स्थान बदलना पड़ा। बाद में माझा बरेहटा स्थित रोडवेज के नए बस अड्डे के पास इस योजना को लेकर कवायद शुरू हुई।
पर्यटन विभाग की ओर से 80 एकड़ जमीन का अधिग्रहण भी हुआ लेकिन आगे के अधिग्रहण में अड़ंगा खड़ा होने के बाद कवायद अंजाम तक नहीं पहुंच पाई। बाद में सरयू किनारे नयाघाट स्थित रामकथा संग्रहालय में डिजिटल म्यूजियम के निर्माण की चर्चा सामने आई। संग्रहालय में केंद्र सरकार की ओर से डिजिटल गैलरी का निर्माण भी कराया गया, हालाँकि इसके उद्घाटन तथा योजना के जमीनी धरातल पर उतरने के पूर्व ही रामकथा संग्रहालय श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के हवाले हो गया।
ये भी पढ़ें - रायबरेली : उद्यान राज्य मंत्री सुनेंगे बिजली की समस्या, जिला पंचायत सभागार में लगेगा शुक्रवार को शिविर
