रायबरेली : जहरीले जंतु के काटने से छात्रा और किसान की मौत
अमृत विचार, रायबरेली । जिले में जहरीले कीड़े के काटने से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। पिछले माह 22 लोगों की जान गई तो शुक्रवार को एक छात्रा और किसान की जहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई। कस्बा खीरों के शास्त्री नगर मोहल्ले में गुरुवार की रात एक छात्रा को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया। परिवारीजनों ने आनन-फानन में उसे सीएचसी खीरों पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पूरे विद्यालय परिवार में शोक की लहर दौड़ गई और शुक्रवार को शोक सभा का आयोजन भी किया गया। वहीं ऊंचाहार में खेत गए किसान को जहरीले कीड़े ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना एक
कस्बा खीरों के शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी रामदेव लोधी ने बताया कि वह मूल रूप से अवसेरीखेड़ा मजरे सगुनी का निवासी है। कस्बा खीरों के शास्त्रीनगर में विगत डेढ़ दशक से मकान बनाकर रहता है। उसकी पत्नी राजवती की विगत 13 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। वह अपनी बड़ी बेटी अंजू की शादी कर चुका है और छोटी बेटी संजू और अंशिका के साथ शास्त्रीनगर के मकान में रहता है।
बेटी अंशिका (13) शास्त्री नगर के ही गोल्डन बर्ड पब्लिक स्कूल में कक्षा-5 की छात्रा थी। गुरुवार की रात सभी लोग भोजन करने के बाद सो रहे थे। इसी दौरान अंशिका को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया। उसके शोर मचाने पर परिवारीजनों को जानकारी हुई तो उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी खीरों पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाजुक हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
परिवारीजन उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता रामदेव लोधी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।
घटना दो
ऊंचाहार/रायबरेली । खेत गये बुजुर्ग की जहरीले जंतु के काटने से हालत बिगड़ गई, परिजनों द्वारा उसे सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मामला क्षेत्र के हरिहरपुर मजरे निगोहा गांव का है। गांव निवासी श्रीराम (85) शुक्रवार की सुबह खेतों की तरफ गये हुए थे, तभी उनके पैर में जहरीले जंतु ने काट लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई ,परिजनों ने आनन फानन उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल स्टाफ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि बुजुर्ग को मृत अवस्था में सीएचसी लाया गया था। कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अलीगढ़ : खुद किसान बन जिला कृषि अधिकारी पहुंचे खाद-बीज की दुकान, मिली गड़बड़ी, पांच दुकानें निलंबित
