UP News : अब किराये की दुकानों में नहीं संचालित होंगी सरकारी राशन की दुकानें, बदलेगा स्वरुप  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में राशन की दुकानों का संचालन अब किराये की दुकानों में नहीं किया जायेगा। राशन की दुकानों का अब स्थाई निर्माण कराकर आवंटित की जाएंगी। इस आशय का एक प्रस्ताव खाद्य विभाग तैयार कर शासन स्तर से मंजूर करवाने के प्रयास में है। शासन से जुड़े सूत्रों के अनुसार इसको लेकर सचिव स्तर से प्रयास शुरू कर जिलेवार जानकारी जुटाई जा रही है। 

यूपी सरकार की तरफ से कोटे की राशन दुकानों पर अब गेंहू - चावल के आलावा दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी उपलब्ध कराएगी। इन चीजों की हैंडलिंग और स्टोरेज के लिए छोटी किराये की दुकानों में जगह नाकाफी हैं। इस जरूरत को महसूस करते हुए शासन स्तर से बड़ी और उपभोक्ताओं की सहूलियतों से सुसज्जित राशन दुकानों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। गौरतलब है कि अभी तक खाद्य विभाग की तरफ से किराये की दुकानों और मकानों में कोटेदार दुकानों का संचालन कर रहे हैं। सरकार का प्रयास है कि ये व्यवस्था बदल दी जाये। मिली जानकारी के अनुसार यूपी के 75 जिलों में से तकरीबन 3000 से ज्यादा राशन दुकानों के निर्माण की योजना अमल में लाइ जाएगी।   


ये भी पढ़ें -LDA Board ने दी मंजूरी: जो नहीं दे पा रहे एकमुश्त रकम, किश्तों में खरीदें मकान-दुकान

संबंधित समाचार