20 अगस्त से कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर वसूला जाएगा टोल टैक्स, शिवराजपुर के पास टोल प्लाजा बनकर तैयार, यह होगी रेट लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

20 अगस्त से कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर वसूला जाएगा टोल टैक्स।

20 अगस्त से कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर टोल टैक्स वसूला जाएगा। मंधना फ्लाईओवर पर निर्माण कार्य पूरा न होने से 70 प्रतिशत टोल वसूला जाएगा।

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर से अलीगढ़ तक कुल 284 किलोमीटर फोरलेन का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। शहर में मंधना चौराहे से लेकर मंधना रेलवे क्रासिंग तक के हिस्से का कार्य रेलवे की ओर से एनओसी न मिलने के कारण 10 प्रतिशत कार्य अधर में लटका हुआ है। अब फोरलेन से कन्नौज जाने वाले लोगों को 20 अगस्त से जेब ढीली करनी पड़ेगी। एनएचएआई ने टोल टैक्स वसूली के लिए तैयारी पूरी कर ली है, हालांकि मंधना रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर की शुरूआत न होने तक तय रेट का 70 प्रतिशत हिस्सा वसूला जाएगा।

एनएचएआई शहर के कल्याणपुर स्थित आईआईटी गेट से कन्नौज और मैनपुरी जिले की सीमा पर स्थित नवीगंज तक 132 किलोमीटर और अलीगढ़ तक कुल 284 किमी जीटी रोड के चौड़ीकरण का कार्य करा रहा है। मैनपुरी से लेकर अलीगढ़ तक सड़क का कार्य पूरा हो चुका है। कन्नौज जिले के 72 किमी तक एनएचएआई ने कार्य पूरा कर लिया है।

जिले में आईआईटी गेट से लेकर कन्नौज जिले की सीमा तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। मंधना रेलवे क्रासिंग पर रेलवे की ओर से एनओसी न मिलने के कारण कार्य करीब 10 प्रतिशत कार्य अधर में लटका है। वहीं कानपुर-अलीगढ़ मार्ग पर राहगीरों को पांच स्थानों पर टोल टैक्स देना होगा।

एनएचएआई ने प्रथम चरण में कानपुर से कन्नौज तक की टोल वसूली के लिए तैयारी कर ली है। शिवराजपुर के समीप गांव कंठी नवादा में टोल टैक्स पूरी तरह से तैयार हो गया है। आगामी 20 अगस्त से राहगीरों को जेब ढीली करनी होगी। हालांकि मार्ग का 10 प्रतिशत कार्य अधूरा होने के कारण तय रेटों का 70 प्रतिशत टोल टैक्स राहगीरों से वसूला जाएगा।

शिवराजपुर के कंठी नवादा गांव के पास से गुजरने वाले मार्ग पर टोल टैक्स तैयार हो चुका है। टोल टैक्स के रेट तय हो चुके है। कन्नौज की ओर जाने वाले लोगों को तय रेटों का 70 प्रतिशत हिस्सा राहगीरों से वसूला जाएगा।- अजय सिंह, जीएम एनएचएआई

यह होगी रेट लिस्ट

वाहन                     रेट (एक तरफ का)
चार पहिया                130
हल्के कार्मिशियल वाहन            210
बस व ट्रक                445
तीन पहिया कार्मिशियल वाहन        485
सात पहिया वाहन या उससे अधिक        845

संबंधित समाचार