बरेली: दूसरे दिन भी नहीं मिला रामगंगा में डूबा छात्र, मौके पर पहुंचे भाजपा नेता
बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। दोस्तों के साथ रामगंगा नदी में नहाने गए छात्र का शव दूसरे दिन भी गोताखोरों को नहीं मिल सका। घटना की जानकारी होने पर भाजपा नेता अनिल कुमार एडवोकेट सहित कई बीजेपी नेता घटनास्थल पर पहुंचे व जिलाधिकारी से घटना के संबंध में बात की है।
बता दें बीते शनिवार को सीबीगंज लेबर कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय राजू रस्तोगी अपने दोस्तों के साथ थाना क्षेत्र के गांव जोगीठेर स्थित रामगंगा नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। छात्र के दोनों दोस्त उसे डूबते देख मौके से फरार हो गए थे। वहीं घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस और परिजनों को दी। रविवार को भी छात्र को ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं मिला।
वहीं घटना की जानकारी होने पर बीजेपी नेता अनिल कुमार एडवोकेट सहित अन्य लोग घटनास्थल पहुंचे और परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए हर संभव मदद के लिए कहा। एडवोकेट अनिल कुमार ने घटना के संबंध में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी से बात की और कहा कि गोताखोरों को बाहर से बुलाया जाए और जल्द छात्र की तलाश किया जाए। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता राजन श्रीवास्तव, क्षेत्रीय पार्षद रचित गुप्ता, गौतारा ग्राम प्रधान पंकज गंगवार, शफीऊर रहमान आदि मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- बरेली: फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह पर लगी गैंगस्टर
