बरेली कॉलेज ने बीसीए की दूसरी मेरिट की जारी
बीए, बीएससी और बीकॉम की दूसरी मेरिट कल होगी जारी
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज ने बीसीए की दूसरी मेरिट लिस्ट रविवार को जारी कर दी। मंगलवार को बीए, बीएससी और बीकॉम की दूसरी मेरिट जारी हो सकती है। पहली मेरिट के छात्रों को सोमवार शाम 5 बजे तक ऑनलाइन प्रवेश लेना होगा।
वित्त पोषित पाठ्यक्रमों के निदेशक प्रो. अनुराग मोहन की ओर से जारी बीसीए की दूसरी मेरिट में ओपन की 78.119 से 75.460, जनरल गर्ल्स की 75.256 से 68.273, डीएफ की सभी, ओबीसी की 75.051 से 70.080, ओबीसी गर्ल्स की 69.939 से 66.867, डीएफ की 72.851 से 57.260, पीएच की सभी, एससी की 74.847 से 55.723, एससी गर्ल्स सभी, एसटी-सभी कटऑफ रही है। मेरिट में शामिल छात्रों को सोमवार और मंगलवार को विभाग में पहुंचकर प्रवेश लेना होगा।
परिणाम न आने से परास्नातक के प्रवेश में देरी
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने परास्नातक में प्रवेश के लिए 18 जुलाई से पंजीकरण शुरू कर दिए हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की है लेकिन अभी तक स्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम जारी नहीं हुआ है। अभी इसमें समय भी लगेगा। यही वजह है कि परास्नातक में काफी कम संख्या में पंजीकरण हुए हैं। परिणाम न आने से छात्र भी परेशान हैं कि उन्हें परास्नातक में प्रवेश कैसे मिलेगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: सीएचओ बढ़ाएं टेली कंसल्टेंसी नहीं तो होंगे बर्खास्त
