बरेली: सीएचओ बढ़ाएं टेली कंसल्टेंसी नहीं तो होंगे बर्खास्त
डीएम ने शिविर कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के साथ की समीक्षा
बरेली, अमृत विचार। जिले में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर तैनात कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर यानी सीएचओ अपने काम के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। यही वजह है कि टेली कंसल्टेंसी में जिले की स्थिति काफी खराब है। रविवार को डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने समीक्षा बैठक में नाराजगी जताते हुए कहा कि जो सीएचओ टेली कंसल्टेसी नहीं करा रहे हैं उनको चिह्नित कर लिया गया है और काम में सुधार नहीं होने पर उनकी बर्खास्तगी की कार्यवाही की जाएगी।
ई संजीवनी एप की सेवा का हो विस्तार
घर बैठे मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके इसके लिए शासन की ओर से ई-संजीवनी एप के माध्यम से टेली मेडिसिन सेवा शुरू की है। देहात क्षेत्र के मरीजों को घर बैठे इलाज मिल सके, इसकी जिम्मेदारी भी सीएचओ को दी गई है। डीएम ने सख्त निर्देश दिए कि जो भी मरीज हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पहुंच रहे हैं उन्हें टेली मेडिसिन की सुविधा के प्रति जागरूक करें। वहीं जो भी सेंटर अभी अक्रियाशील हैं उन्हें जल्द से जल्द क्रियाशील किया जाए।
ये भी पढ़ें- बरेली: दूसरे दिन भी नहीं मिला रामगंगा में डूबा छात्र, मौके पर पहुंचे भाजपा नेता
