बहराइच : आवास और ऑडिटोरियम हॉल का डीआईजी ने किया उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच/ अमृत विचार। पुलिस लाइन में उप निरीक्षकों के लिए आवास बना है साथ ही ऑडिटोरियम का निर्माण कराया गया है। जिसका उद्घाटन मंगलवार को देवीपाटन परिक्षेत्र के डीआईजी ने किया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र अमरेंद्र प्रसाद सिंह मंगलवार सुबह जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के साथ कोतवाली नगर का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन में चल रहे कार्यों का जायजा लेते हुए शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। डीआईजी ने रिज़र्व पुलिस लाइन में नव निर्मित आवासों तथा ऑडिटोरियम हॉल का उद्घाटन फीता काट कर किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उप निरीक्षकों के लिए 32 आवास का निर्माण कराया गया है। 

उद्घाटन के बाद डीआईजी ने  निर्माणाधीन बैरक, जिला मेस और जिला बैरक का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी, नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, सीओ सिटी राजीव सिसोदिया, कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह, एसके त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -थरवई कांड : डकैती के दौरान बदमाशों ने किशोरी से किया था गैंगरेप

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज