थरवई कांड : डकैती के दौरान बदमाशों ने किशोरी से किया था गैंगरेप

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मेडिकल रिपोर्ट में सच आया सामने, पिटाई के बाद मरा समझकर भागे थे बदमाश

प्रयागराज, अमृत विचार। जिले के थरवई थानाक्षेत्र के हेतापट्‌टी बाजार में रविवार की देर रात सर्राफ कारोबारी के घर हुई डकैती और हत्या के मामले में मंगलवार को आई मेडिकल रिपोर्ट में किशोरी के साथ गैंगरेप किये जाने का खुलासा हुआ है। पुलिस घटना के बाद से अलग-अलग पहलुओं पर जांच कर रही है। इस जांच में तीन सदस्यीय टीम लगाई गयी है। फिलहाल अभी कोई आरोपी गिरफ्तार नही किया जा सका है।      
      
बता दे कि थरवई हेतापट्टी बाजार में रविवार की देर रात करीब आधा दर्जन बदमाशो ने रामबाबू के सर्राफा की दुकान का शटर तोड़कर का सारा गहना लूट लिया था। वहीं बदमाश 100 मीटर की दूरी पर स्थित सर्राफ व्यवसायी अशोक केसरवानी के घर पहुंच गये थे। बदमाशों ने दरवाजा खटखटाया उस वक्त अशोक ने नींद में दरवाजा खोल दिया। अशोक उसके भाई संतोष और पत्नी आरती को बदमाशों ने धारदार हथियारों से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। सभी को मरणासन्न हालत में छोड़कर बदमाश मार्केट में रहने वाले चौकीदार राम कृपाल के घर गये। बदमाशों ने चौकीदार उसकी पत्नी और नातिन को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। चौकीदार और उसकी पत्नी के हाथ-पैर बांधकर बदमाशों ने उन्हें टिन शेड में फेंक दिया। इतना ही नही बदमाशो ने राम कृपाल के यहां 16 वर्षीय किशोरी के साथ 6 हमलावरों ने गैंग रेप किया। किशोरी को चारपाई में बांधकर मुंह मे कपड़े ठूंस दिया। जिससे वह  बचाव के लिए शोर न मचा सके। दरिंदगी करने के बाद उसे मरा समझकर भाग खड़े हुए।

12 घंटे तक थरवई थाने में दुष्कर्म पीड़िता को बैठाए रखा
डकैतों की हवस का शिकार हुई किशोरी से पुलिस ने थरवई थाने में 12 घंटे तक पूछताछ की। रात 3 बजे पुलिस के सामने पूरी कहानी को अपनी जुबानी बताया। पुलिस ने उसका मेडिकल नहीं कराया। उसे थाने में बैठाकर रखा गया। गांव वालो को किशोरी फटे कपड़ों में बदहवास  हालत में मिली थी। उसने बताया था कि उसके साथ 6 लोगों ने दरिंदगी की है। पुलिस ने उसका मेडिकल कराने की बजाय थरवई थाने में बैठाकर रखा। एक के बाद एक अधिकारी किशोरी से पूछताछ करते रहे। देर शाम किशोरी को मेडिकल के लिए काल्विन अस्पताल भेजा गया। जहां डफरिन अस्पताल में उसका मेडिकल हुआ। डॉक्टरों की रिपोर्ट के मुताबिक उसके अंदरूनी अंगों में सूजन और घाव पाये गये हैं।

पुलिस की दबिश जारी, नहीं हाथ आये हमलावर
थरवई कांड के मामले में  कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा के द्वारा बनाई गई 3 सदस्य टीम लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। हालांकि अभी तक हमलावरों को पकड़ा नहीं जा सका है। बदमाशों को पकड़ने के लिए सुरागकशी की जा रही है।

ये भी पढ़ें -UP Breaking News : घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा, 5 सितम्बर को होगी वोटिंग

संबंधित समाचार