लखनऊ : प्रदेश में पहली मेकर्स लैब होगी स्थापित, एकेटीयू अधिकारियों से मिले इंफोसिस के एक्सपर्ट
लखनऊ, अमृत विचार। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय में जल्द ही सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस प्रदेश का पहला मेकर्स लैब स्थापित करेगी। इस लैब के जरिए विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के छात्रों को आधुनिक तकनीकी और विज्ञान से जुड़ने का मौका मिलेगा। छात्र इस लैब में अपने प्रोजेक्ट्स को मूर्त रूप दे सकेंगे। जबकि इसके लिए छात्रों को कोई शुल्क भी नहीं देना होगा। साथ ही करीब 19 हजार ऑनलाइन कोर्सेस भी उपलब्ध होंगे।
परिसर में लैब स्थापित करने के लिए मंगलवार को इंफोसिस के विशेषज्ञों की तीन सदस्यीय टीम विश्वविद्यालय पहुंची। टीम ने लैब के लिए स्थान देखने के साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक की। कंपनी ने यूपी सरकार के यूपीडेस्को के साथ एमओयू कर प्रदेश के छात्रों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए इस लैब को स्थापित करने की योजना बनाई है। कंपनी लैब की स्थापना से लेकर संचालन तक की जिम्मेदारी संभालेगी। कंपनी की ओर से ही लैब में विशेषज्ञों की नियुक्ति की जाएगी। छात्रों के लिए टेक्निकल, नॉनटेक्निकल और बिजनेस कम्युनिकेशन, विज्ञान से संबंधित करीब 19 हजार ऑनलाइन कोर्सेस उपलब्ध होंगे।
लैब की रूपरेखा तय करने के लिए कंपनी के प्रोग्राम मैनेजर किरण एनजी, इन्फ्रा टीम मैनेजर मनोज और स्पेशलिस्ट लर्नर संतोष विश्वविद्यालय पहुंचे थे। टीम को उपकुलसचिव डॉ. आरके सिंह और डॉ. अनुज कुमार शर्मा ने विश्वविद्यालय का भ्रमण कराया।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पूर्व पदाधिकारियों ने लगाए आरोप, कही ये बात
