मुजफ्फरनगर : गांव में दीवार ढहने से मलबे में दबकर बच्चे की मौत, तीन जख्मी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मुजफ्फरनगर, अमृत विचार। जिले के शाहपुर क्षेत्र में एक मकान की दीवार ढहने से मलबे में दबकर एक बच्चे की मौत हो गयी तथा तीन अन्य जख्मी हो गये। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

शाहपुर के थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि शाहपुर क्षेत्र के पलड़ी गांव में मंगलवार को कुछ बच्चे अपने घर के बाहर खेल रहे थे तभी एक दीवार अचानक ढह गयी। उसके मलबे में दबने से आदिल (10) की मौत हो गई तथा उसके दो चचेरे भाई साहिल (सात) और सुबहान (पांच) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ : FSL कर्मी ने पुलिस आयुक्त कार्यालय से लगाई छलांग, मौत

संबंधित समाचार