BJP पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा - PDA को शूद्र समझती है सरकार
लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों (पीडीए) को ‘शूद्र’ समझने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि जिस तरह हिन्दू-मुस्लिम एकता के साथ अंग्रेजों को भारत से भगाया गया था, वैसे ही विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव एलायंस) और पीडीए मिलकर अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएंगे। उन्होंने ने ‘अगस्त क्रांति’ दिवस पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा पर देश के पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया।
अखिलेश यादव ने कहा समाजवादियों ने अपना पूरा जीवन पीडीए को आगे बढ़ाने में लगा दिया। भाजपा पीडीए पर कभी नहीं बोलेगी क्योंकि वह पीडीए वालों को शूद्र समझती है। सरकार हमें बताए कि राज्य के विश्वविद्यालयों में जितने भी कुलपतियों की नियुक्ति हो रही है उनमें पीडीए का कितना प्रतिनिधित्व है?
पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ और ‘पीडीए’ मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरीके से हिंदू-मुस्लिम एकता के साथ अंग्रेजों को भगाया गया था, उसी तरह आने वाले समय में किसान, नौजवान, व्यापारी, माताएं-बहनें और सभी हिंदू-मुस्लिम भाई एक होकर भाजपा को हटाने का काम करेंगे।’’ यादव ने कहा, ‘‘आज सत्ता में वे ही ताकतें हैं जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया था, उसका बहिष्कार किया था। इन लोगों से अगर आप इस कोने की बात पूछेंगे तो वे दूसरे कोने का जवाब देंगे। कल सदन में मैंने यही सवाल पूछा था कि 15 साल की आयु वर्ग के बच्चों के भविष्य, रोजगार और नौकरी के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं, क्या नयी शिक्षा नीति से उनका भविष्य बेहतर हो सकता है? सवाल आबादी का नहीं था लेकिन जिन मुख्यमंत्री को यह नहीं पता हो कि रोजगार की दर और बेरोजगारी दर क्या है, उनसे नौजवान रोजगार की क्या उम्मीद कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें -Gyanvapi Survey : मुस्लिम पक्ष ने मीडिया कवरेज पर रोक लगाने के लिये अदालत में दी अर्जी
