रामपुर : निजी अस्पताल ने ली एक और महिला की जान, परिजनों ने किया हंगामा...जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

डॉक्टर और स्टाफ पर लगाया लापरवाही का आरोप, पुलिस ने कराया शांत,  गंज थाना क्षेत्र के पहाड़ी गेट का मामला, मची अफरा-तफरी

रामपुर, अमृत विचार। निजी अस्पताल में भर्ती एक महिला की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने निजी अस्पताल में हंगामा कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। किसी तरह से मामले को शांत कराया। 

केमरी थाना क्षेत्र के गांव इमामबाड़ा निवासी फिरासत की पत्नी तबुस्सम (32) पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। मंगलवार शाम गंज थाना क्षेत्र के केमरी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार दोपहर को महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद परिजनों स्टाफ पर लारपवाही का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरूकर दिया। इस बीच किसी ने मामले की गंज पुलिस को दी।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसके बाद किसी तरह से मामले को शांत कराया। हालांकि अस्पताल में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक महिला के पति ने बताया, पत्नी के बीमार होने के कारण भर्ती कराया। जहां स्टाफ की लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई।

निजी अस्पताल में महिला की मौत की जानकारी मिलने पर मौके पर गए थे। अस्पताल के कागजात चेक किए गए तो सब कुछ ठीक मिला। अस्पताल की ओटी सील कर दी गई है। जांच की जा रही है। - डा. वरुण कुमार सिंह, नोडल अधिकारी।

ये भी पढ़ें : रामपुर : फोन-पे के माध्यम से वृद्ध से 32 लाख का फ्रॉड, जानिए किस तरह दिया खेल को अंजाम

संबंधित समाचार