भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद पर वाराणसी के संजय सिंह की जीत के लिए हुई प्रार्थना
वाराणसी, अमृत विचार। 12 अगस्त को भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव होने वाला है। इस समय सुर्खियों में आए भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव में वाराणसी के संजय सिंह ने अध्यक्ष पद के नामांकन कर अपनी दावेदारी पेश की है। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद पर संजय सिंह की जीत के लिए काशी में प्रार्थना का दौर शुरू हो गया है।
संजय सिंह के समर्थकों के साथ युवा पहलवानों ने संजय सिंह के जीत के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित विश्वनाथ मंदिर रुद्राभिषेक किया। इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में गाय के पवित्र दूध, दही, अनार के रस, गंगाजल, चंदन भस्म द्वारा भगवान शिव का अभिषेक किया गया। पांच ब्राह्मणों ने रुद्री का दिव्य पाठ किया, जिससे काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रांगण गुंजायमान हो गया। हर - हर महादेव के उद्घोष के साथ रूद्राभिषेक में सैकड़ो समर्थकों के साथ युवा पहलवान शामिल हुए। इस दौरान प्रमुख रूप से युवा पहलवान, गोपाल सिंह, " सतीश चंद्र राय, प्रकाश सिंह, सत्येंद्र सिंह, हिंदू भूषण राय अभिषेक सिंह गोलू साहिल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें -राइफल के साथ भाजपा महिला नेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की रील..विधायक ने लिखा - बहू जरा...
