राइफल के साथ भाजपा महिला नेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की रील..विधायक ने लिखा - बहू जरा... 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। भाजपा महिला नेता पिंकी दयाल ने हरियाणवी गाने को टैग करके राइफल लेकर चलते हुए अपनी रील बनाकर फेसबुक पर पोस्ट की है। फेसबुक पर उनकी इस पोस्ट को खूब देखा जा रहा है। पोस्ट पर सदर विधायक ने भी जवाब में कमेन्ट किया।

शहर के बाबागंज की रहने वाली पिंकी दयाल भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष हैं। एक रील में वह सूनसान सड़क पर असलहे संग चलते हुए दिख रही हैं। फेसबुक पर पोस्ट किए गए रील में ..न करते झूठे वादे हैं, हम राखे ठोस इरादे हैं, पर वो थोड़े से ज्यादे हैं आफत में न घबराते हैं। गाना टैग किया गया है ( अमृत विचार ऐसे वीडियो, फोटो व उससे जुड़े तथ्यों की पुष्टि नहीं करता)। भाजपा नेत्री के फेसबुक आइडी पर शस्त्र प्रदर्शन के रील की चर्चा हो रही है। प्रायः ऐसे वीडियो बनाकर आपराधिक प्रवृत्ति के युवक वायरल करते थे। कई मामलों में केस दर्ज कर, आरोपितों की गिरफ्तारी भी की गई है। 

भाजपा महिला नेता के फेसबुक पर पोस्ट रील पर सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने कमेंट लिखा, बहू जरा देख कर। इस पर जवाब में पिंकी  ने कमेंट लिखा...ठीक है काका। नगर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि वायरल रील की जांच की जा रही है कि असलहा कैसा है। तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -अयोध्या में डकैती की योजना बनाते पकड़े गए शातिर बदमाश

संबंधित समाचार