बाराबंकी : बाढ़ पीड़ितों को बांटे गए खाने-पीने के पैकेट

बाराबंकी : बाढ़ पीड़ितों को बांटे गए खाने-पीने के पैकेट

अमृत विचार, बाराबंकी । उप जिलाधिकारी रामनगर अनुराग सिंह के निर्देश पर तहसील प्रशासन के द्वारा बाढ़ प्रभावित परिवारों को खाने के पैकेटों का वितरण किया गया।, तथा रात्रि में प्रकाश के लिए तट बांध पर लाइट लगवाने के इंतजाम किये गए। सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं तथा सुंदर नगर एवं कोड़री गांव में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण प्रभावित परिवारों को सुरक्षित तटबंध पर पहुंचाया गया।

उप जिलाधिकारी अनुराग सिंह के निर्देश पर तहसीलदार कविता ठाकुर ने राजस्व कर्मचारियों के साथ पहुंचकर प्रभावित परिवारों को लंच पैकेट वितरित किए तथा एसडीएम के निर्देश पर रात्रि में प्रकाश के लिए तटबंध पर लाइट लगवाने का कार्य प्रारंभ कराया। उप जिलाधिकारी रामनगर अनुराग सिंह ने बताया कि बाढ़ की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। कुछ घरों में पानी घुसा था उन परिवारों को तटबंध पर बसाया गया राजस्व कर्मचारी गांव में डटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : बांके बिहारी की जमीन को कब्रिस्तान के रूप में दर्ज करने पर तहसीलदार को किया तलब