मुरादाबाद : तीनों ओर से घेर कर मारी गोलियां, मौत सुनिश्चित होने पर ही भागे हमलावर...हत्या का Video आया सामने

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

ब्लाक प्रमुख चुनाव की रंजिश में गई भाजपा नेता की जान 

घटना स्थल पर पड़ा कारतूस का खोखा लाल घेरे में।

मुरादाबाद, अमृत विचार। भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या हमलावरों ने तीनों ओर से घेर कर की। हमलावर तब तक भाजपा नेता पर गोलियां बरसाते रहे जब तक कि उनकी मौत नहीं हो गई। मौत की पुष्टि होने के बाद ही हमलावर वहां से वाइक पर सवार हो गए भाग गए। 

भाजपा नेता पर हमले की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिली है। हमलावर सोसाइटी की सड़क पर टहल रहे भाजपा नेता पर बगल में आते ही गोलियों की बौछार कर देते हैं और तीनों ओर से घेर कर तब तक गोलियां बरसाते रहते हैं जब तक कि उनकी मौत नहीं हो जाती। बाद में हमलावार बेखौफ होकर सोसाइटी के दूसरे गेट से फरार हो जाते हैं। यहां मौजूद सुरक्षाकर्मी जब तक कुछ समझ पाता तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। अनुज चौधरी का साथी पुनीत चौधरी हमलावरों से बचने को वहां खड़ी एक कार की आड़ ले लेते हैं। लेकिन हमले में वह भी घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: तीन बहनों में इकलौता भाई था अनुज, दहाड़ मार रोया परिवार

चार के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
मृतक के ममेरे भाई संदीप सिंह ने अनुज की हत्या में चार के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया है। इसमें संभल जिले के थाना एंचोड़ा कंबोह के भवालपुर गांव का अमित कुमार, पुष्पेंद्र, अनिकेत पुत्र प्रभाकर और मझोला थाना क्षेत्र मुरादाबाद के कई अज्ञात भी शामिल हैं।

साथ में नहीं थे सुरक्षाकर्मी
परिजनों के मुताबिक, मृतक अनुज चौधरी 2021 में संभल जिले के असमोली ब्लाक प्रमुख के लिए भी चुनाव लड़ा था लेकिन, प्रभाकर चौधरी से हार गया था। इसी के बाद से प्रभाकर के एक सहयोगी से उसका विवाद भी हुआ था। इसी चक्कर में उसकी मांग पर उसे दो सरकारी गनर मिले थे। अनुज को ब्लाक प्रमुख प्रभाकर चौधरी के निकट सहयोगी से लगातार धमकियां भी मिल रही थीं। वर्तमान में अनुज के साथ सुरक्षा में एक सरकारी गनर सत्येंद्र शर्मा था। घटना के दौरान गनर सत्येंद्र शर्मा अनुज चौधरी के फ्लैट में था। अनुज कई अपने निजी गनर भी रखे हुए था लेकिन, घटना के वक्त कोई गनर उसके साथ नहीं था। 

भाकियू नेता भी मौके पर पहुंचे 
घटना के बाद कटघर, मझोला व पाकबड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जानकारी पाकर किसान यूनियन के डॉ.नव सिंह, शुभम राठी समेत कई किसान नेता भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। 

थाना मझोला क्षेत्र में गुरुवार शाम पांच-साढ़े पांच बजे के बीच बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने अनुज चौधरी नाम के व्यक्ति को गोली मारी है। घटना के दौरान अनुज पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसाइटी में टहल रहे थे। जानकारी मिली है कि 315 और 132 बोर की पिस्टल से गोली मारी गई है। घायल की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हुई है। परिजनों से तहरीर और जानकारी भी मिली है। इसमें अमित चौधरी और अनिकेत के विरुद्ध नामजद और कुछ अज्ञात में केस दर्ज किया गया है। घटना के खुलासे के लिए एसओजी और पाकबड़ा व मझोला थानाध्यक्ष एवं सीओ हाईवे व सीओ सिविल लाइंस के नेतृत्व में कुल पांच टीमें गठित की गई हैं।- हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसाइटी के अंदर भाजपा नेता को गोलियों से भूना, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार