नरेंद्र मोदी कल सागर में, देंगे विकास कार्यों की सौगात

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मध्यप्रदेश के सागर में अपने प्रवास के दौरान संत रविदास स्मारक की आधारशिला रखने के साथ जिले को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री मोदी कल जिले के बड़तूमा में 100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले संत शिरोमणि रविदास के भव्य मंदिर और स्मारक का भूमिपूजन करेंगे।

इसके अलावा वे बीना स्थित भारत पेट्रोलियम काॅरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के विस्तारीकरण योजना का भी शुभारंभ करेंगे। श्री मोदी जिले में कुछ सड़क मार्ग निर्माण का भी भूमिपूजन करेंगे। श्री मोदी के प्रवास के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर हंगामा, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

संबंधित समाचार