बरेली: गाय और बछड़े के साथ गलत काम!, रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई...जानिए मामला
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर में गाय और बछड़े से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने सीमन का नमूना मुरादाबाद लैब में भेज दिया है। विवेचक ने बताया कि लैब से रिपोर्ट आने पर ही पूरे मामले का खुलासा होगा। घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
बताते चले बीते सोमवार की रात गणेशनगर के रहने वाले मनोज मिश्रा का सर्वादय नगर से कुछ दूरी पर स्टेट बैंक के पास खाली प्लाट में गाय और बछड़ा बंधे थे। जहां गाय और बछड़े के साथ अज्ञात आरोपियों ने दुष्कर्म किया था। दोनों की हालत बिगड़ने पर करेली के अस्पताल ले जाया गया था, जहां दोनों का उपचार हुआ।
इस दौरान डॉक्टरों ने पशुओं से सीमन का नमूना लिया था, जिसको पुलिस ने मुरादाबाद लैब में भेज दिया। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने घटना स्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। करगैना चौकी प्रभारी ने बताया कि लैब से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: ट्रैफिक पुलिस की मनमानी से हो रही ई-रिक्शा चालकों को परेशानी, एसएसपी से मिले
