लखनऊ : नमस्ते रोजगार देगा कौशल विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । लखनऊ विश्वविद्यालय इनक्यूबेशन सेंटर के तहत नमस्ते रोजगार देगा कौशल विकास तथा स्वरोजगार सृजन को बढ़ावा देगा।

स्वरोजगार को बढ़ाने और विभिन्न क्षेत्रों मे विशिष्ट कौशल विकास के उद्देश्य के साथ नमस्ते रोजगार नामक स्टार्ट अप को लखनऊ विश्वविद्यालय के नवांकुर फाउंडेशन ने इन्क्यूबेशन प्रदान किया। नमस्ते रोजगार सर्विसेज एलएलपी भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त स्टार्टअप है।

इनक्यूबेशन सेल के निदेशक प्रोफेसर अमृता शुक्ल ने बताया कि यह स्टार्टअप इसीलिए भी महत्वपूर्ण है कि इस स्टार्ट अप की स्थापना और संचालन महिलाएं ही कर रही हैं। स्टार्टअप अपने यू ट्यूब चैनल नमस्ते रोजगार के माध्यम से भी प्रशिक्षण देता है।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : परिवार न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

संबंधित समाचार