रामपुर: ...तो आखिरकार प्रशासन की टूट गई नींद, मिड-डे मिल में छिपकली निकलने के मामले में प्रधानाध्यापिका निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

रामपुर, अमृत विचार। मिलक के उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को बच्चों को खाना परोसने के बाद एक बच्ची के खाने में छिपकली निकल आई थी। इस मामले में प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है। एनजीओ के पदाधिकारियों का स्पष्टीकरण मांगा गया है।

गुरुवार को क्षेत्र के खाता नगरिया गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को मध्यांतर में दिए जाने वाले भोजन में उर्द की दाल व चपाती परोसी गई थी। परोसने से पहले विद्यालय की प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों ने भोजन को चखा था। सभी बच्चे मिड डे मील खाने के लिए टोलियां बनाकर बैठे थे।

जैसे ही पहली टोली के आठ बच्चों को भोजन परोसा गया था, तो एक बच्ची की कटोरी में छिपकली आ गई थी। बच्ची ने जैसे ही रोटी का टुकड़ा कटोरी में डाला तो रोटी के साथ छिपकली की पूंछ रोटी के टुकड़े पर लटक रही थी। छिपकली की पूंछ देख बच्ची की चीख निकल गई थी।

शिक्षिकाओं ने बच्ची से चीख का कारण पूछा तो उसने रोटी पर लटकती छिपकली की पूंछ दिखाई थी। प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षिकाओं के होश उड़ गए थे। इस मामले में शुक्रवार को भोजन वितरण करते समय छिपकली निकलने के प्रकरण में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है। शेष समस्त स्टाफ का अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित कर दिया गया है। एनजीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण प्राप्त होने पर एनजीओ के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- रामपुर में नहीं थम रहा जच्चा-बच्चा की मौत सिलसिला...जानिए अब क्या हुआ?

संबंधित समाचार