बरेली कॉलेज ने बीबीए और बीसीए की तीसरी मेरिट जारी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मेरिट में शामिल छात्रों को संबंधित विभाग में जाकर लेना होगा प्रवेश

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज ने वित्त पोषित पाठ्यक्रमों के तहत संचालित बीबीए और बीसीए की तीसरी मेरिट शुक्रवार को जारी कर दी। मेरिट में शामिल छात्रों को संबंधित विभाग में पहुंचकर प्रवेश लेना होगा। वहीं बीए, बीएससी और बीकॉम की तीसरी मेरिट में शामिल छात्रों के ऑनलाइन प्रवेश शुरू हो गए। छात्र रविवार तक ऑनलाइन प्रवेश ले सकेंगे। इसके बाद चौथी मेरिट जारी की जाएगी। पहले चरण के प्रवेश के बाद दूसरे चरण में पंजीकृत छात्रों के रिक्त सीटों पर प्रवेश होंगे।

वित्त पोषित पाठ्यक्रमों के निदेशक प्रो. अनुराग मोहन ने बताया कि बीबीए प्रथम सेमेस्टर का मेरिट इंडेक्स ओपन का 71.703 से 68.098, सामान्य महिला का 64.213 से 62.410, ओबीसी का 67.280 से 65.031, ओबीसी महिला का 63.655 से 62.651, एससी, एससी महिला, एसटी, ईडब्ल्यूएस, डीएफ, पीएच और एफएफ का ऑल रहा है। इसके अलावा बीसीए प्रथम सेमेस्टर का ओपन-74.89 से 73.82, सामान्य महिला का 68.11 से 64.21, ओबीसी का 69.98 से 67.58, ओबीसी महिला का 65.84, पीएच का 42.281, एससी का 54.30 से 45.10 रहा है।

बीए, बीएससी और बीकॉम की प्रयोगात्मक परीक्षा 16 से होंगी
बरेली कॉलेज ने बीए, बीएससी और बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षा क कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 16 अगस्त से शुरू होकर 11 सितंबर तक चलेंगी। प्रभारी प्राचार्य प्रो. अनुराग मोहन ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। छात्र परीक्षा कार्यक्रम कॉलेज की वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर देख सकते हैं। बैच के अनुसार सूची के लिए छात्रों को संबंधित विभाग में संपर्क करना होगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: अगली बैठक तक साफ हो जानी चाहिए स्थिति...नोडल अधिकारी ही आएंगे : डीएम

संबंधित समाचार