रामपुर : शराब के नशे में पहले युवक को पीटा फिर गाड़ी को भी तोड़ा...जानिए पूरा मामला
रामपुर, अमृत विचार। शराब के नशे में युवक ने रास्ते से गुजर रहे बाइक युवक को रोककर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए पीट दिया। उसकी बाइक को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इस मामले में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पटवाई थाना क्षेत्र के गांव हरियाल निवासी ओमकार सिंह का कहना है, शुक्रवार को वह किसी काम से बाइक से हरियाल गांव गया था। वहां से वापस आते समय गांव कलरख के पास एक युवक ने शराब के नशे में उसको रोककर उसके साथ गाली गलौच करते हुए उसको दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया।
इस दौरान बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। उसके शोर मचाने पर आस पास के लोग मौके पर आ गए। आरोपी वहां से चला गया। बाद में इस मामले में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक बब्लू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें : रामपुर: ...तो आखिरकार प्रशासन की टूट गई नींद, मिड-डे मिल में छिपकली निकलने के मामले में प्रधानाध्यापिका निलंबित
