पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने कहा- पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा में TMC नहीं BJP के गुंडे थे शामिल

पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने कहा- पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा में TMC नहीं BJP के गुंडे थे शामिल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि जुलाई में हुए पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘‘गुंडे’’ शामिल थे, न कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ता।

ये भी पढ़ें - पंजाब: पब्बरा जल परियोजना से 112 गांवों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

प्रधानमंत्री ने भाजपा की पंचायती राज परिषद को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए पंचायत चुनाव के दौरान विपक्ष को डराने के लिए ‘‘आतंक का माहौल बनाने और धमकियां देने’’ को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी की आलोचना की। पांजा ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ प्रधानमंत्री के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘क्या इसलिए कि भाजपा पंचायत चुनाव नहीं जीत सकी, आतंक और धमकी का आरोप लगाया जा रहा है? यह भाजपा ही है जिसने पश्चिम बंगाल में हिंसा की।’’

टीएमसी नीत सरकार के खिलाफ प्रधानमंत्री के आरोप को झूठा बताते हुए पांजा ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर विभिन्न योजनाओं के तहत पश्चिम बंगाल को उसके वित्तीय बकाये से वंचित करने का आरोप लगाया। राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री पांजा ने कहा, ‘‘उनके पास मणिपुर जाने का समय नहीं है, लेकिन पश्चिम बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए वह समय निकाल लेते हैं।’’

उन्होंने कहा कि यह झूठ है कि राज्य में आदिवासियों और दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं। पांजा ने कहा, ‘‘गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्यों में ही दलितों और आदिवासियों को प्रताड़ित किया जाता है।’’

ये भी पढ़ें - कांग्रेस नेता और JNU छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा- आजादी को बचाए रखना युवाओं की जिम्मेदारी