अलीगढ़: AMU के शिक्षकों ने नियमित कुलपति की नियुक्ति में देरी पर व्यक्त की चिंता

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के शिक्षकों ने नियमित कुलपति की नियुक्ति में देरी पर चिंता व्यक्त की है। एएमयू शिक्षक संघ के सचिव डॉक्टर ओबैद अहमद सिद्दीकी ने रविवार को बताया कि नियमित कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरू करने में किसी भी तरह की देरी से संस्थान गहरे संकट में पड़ सकता है क्योंकि इससे प्रमुख पदों पर नियुक्तियों सहित विश्वविद्यालय का नियमित कामकाज प्रभावित हुआ है। 

सिद्दीकी ने कहा कि पिछले सप्ताहांत आयोजित एएमयू शिक्षकों की एक प्रमुख बैठक में इस मुद्दे पर पूरे शिक्षण समुदाय की चिंताओं को उजागर करते हुए एक सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया गया था और एएमयू अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए सभी लोकतांत्रिक तरीकों का उपयोग करने का निर्णय लिया गया था। एएमयू शिक्षक संघ ने भी एक अलग प्रस्ताव पारित कर देश में मणिपुर, नूंह (हरियाणा) और उत्तराखंड में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं में वृद्धि पर भी चिंता व्यक्त की है।

एएमयू के पूर्व कुलपति तारिक मंसूर ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य के रूप में नामित होने के एक दिन बाद चार अप्रैल को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और बाद में मंसूर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : राजभवन के पास सड़क पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म, बच्चे की मौत पर सपा ने उठाये सवाल, देखें वीडियो

संबंधित समाचार