बीजेपी ने केरल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विधानसभा के उपचुनाव के लिए प्रत्याशी किए घोषित

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केरल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को अपने प्रत्याशी घोषित किये। भाजपा ने उत्तर प्रदेश की घोसी सीट से दारा सिंह चौहान , उत्तराखंड की बागेश्वर सीट से पार्वती दास और केरल की पुथुप्पतली से जी लिजिनलाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। 

आगामी पांच सितम्बर को जिन सीटों पर उपचुनाव कराये जायेंगे , उनमें उत्तर प्रदेश की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर-(सु.) , झारखंड की डुमरी, प.बंगाल की धूपगुड़ी, केरल की पुथुपल्ली और त्रिपुरा की बॉक्स नगर एवं धनपुर सीट शामिल है। चुनाव आयोग के मुताबिक उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिले की अंतिम तिथि 17 अगस्त है तथा 21 अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। पांच सितंबर को मतदान कराये जायेंगे और आठ सितंबर को मतगणना होगी। 

ये भी पढे़ं- 'राक्षस' वाले बयान पर BJP का पलटवार, 'अपने ‘शहजादे’ को लांच करने में विफल कांग्रेस अब मतदाताओं को दे रही गाली'

 

संबंधित समाचार