अल्मोड़ा: आकर्षक इटली की लाइट से जगमगाएगा जागेश्वर धाम

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जागेश्वर धाम जल्द ही आधुनिक लाइट से जगमगाएगा। इसके लिए इटली से लाइट मंगाई जाएंगी। पहले चरण में मास्टर प्लान के तहत धाम में लाइटिंग का काम होगा, जिसमें करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। धाम के हर मंदिर को आधुनिक लाइट से सजाया जाएगा।

जागेश्वर धाम का मास्टर प्लान सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। इसके विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार कर इसे धरातल पर उतारने की कवायद तेज हो गई है। पहले चरण में यहां के मंदिरों में इलुमिनेशन (लाइटिंग) का कार्य होना है, जिसकी लागत 10 करोड़ प्रस्तावित है। इसकी खास बात यह है कि यहां के लिए इटली से लाइट आएंगी। 

हर मंदिर में लाइटिंग का कार्य होगा। मास्टर प्लान के तहत कई रंग बिखेरने वाली आधुनिक लाइट के लगने के बाद जागेश्वर धाम की छटा अद्भुत होगी और पूरा मंदिर समूह रंग-बिरंगी लाइट से जगमगा उठेगा।

आपको बता दें कि मास्टर प्लान के तहत मंदिर समिति के धर्मशाला के पास से इटली से आने वाली आधुनिक लाइट से जंगल को फोकस किया जाएगा। रात के समय परिसर के साथ ही देवदार के वन भी कई रंगों से रंगा नजर आएगा। सूत्रों की मानें तो सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल जागेश्वर मास्टर प्लान के कार्यों का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। धाम के मास्टर प्लान के पहले चरण के कार्यों का में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने कुछ बदलाव की जरूरत बताई है।

इसके निर्देश मिलते ही कंसल्टेंसी ने संशोधित ड्राफ्ट तैयार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी का कहना है कि एएसआई के समक्ष अंतिम प्रेजेंटेशन प्रस्तुत होगा और इसके बाद मास्टर प्लान में तेजी आएगी।मास्टर प्लान में इटली से लाइट मंगाने का प्रस्ताव शामिल है। प्लान के तहत ही हर कार्य होना है।

संबंधित समाचार