Afghanistan: अफगानिस्तान में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, एक घायल
काबुल। अफगानिस्तान के उत्तरी बगलान प्रांत में बुधवार को एक कार दुर्घटना में तीन यात्रियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता मावलवी शिर अहमद बुरहानी ने कहा कि यह दुर्घटना प्रांतीय राजधानी पुल-ए-खुमरी के बाहरी इलाके ख्वाजा अलवान में उस वक्त हुई, जब लापरवाही से कार चलने के दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया।
इस दुर्घटना में तीन यात्रियों की मौत हो गयी और अन्य एक घायल हो गया। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में उत्तरी अफगान क्षेत्र में यह दूसरी दुर्घटना है। इससे पहले बगलान के पड़ोसी प्रांत कुंदुज में नौ अगस्त को हुई दुर्घटना में एक यात्री की जान चली गई थी और अन्य 45 घायल हो गए थे।
अफगानिस्तान के पर्वतीय क्षेत्रों में जर्जर सड़कें, लापरवाही से गाड़ी चलाना और भीड़भाड़ वाले राजमार्गों पर सुरक्षा उपायों की कमी सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण हो सकती है। पिछले चार महीनों में यातायात दुर्घटनाओं के कारण कथित तौर पर 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें:- डोनाल्ड ट्रंप पर धोखाधड़ी-गुंडागर्दी का आरोप, चुनाव कानून विशेषज्ञ ने बताई जानने लायक बातें
