बरेली: एक ही रात में तीन दुकानों से सीसीटीवी कैमरे चोरी, रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार : स्वतंत्रता दिवस से पहले रात में चोरों ने पुलिस की सुरक्षा को खुली चुनौती दी। कोतवाली थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से चोरों ने सोमवार रात तीन दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चोरी कर लिए। दुकानदारों ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
बिहारीपुर कहरवान निवासी यश अग्रवाल ने बताया कि उनकी आर्य समाज गली में स्त्री सुधार स्कूल के सामने रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। 14 अगस्त की रात को दुकान के बाहर सीसटीवी कैमरा लगा था, जिसे चोरी कर लिया गया। जाटवपुरा चौराहा निवासी विश्वदीप गुप्ता ने बताया कि उनकी शिवाजी मार्ग आलमगीरीगंज में ज्योति ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। दुकान के बाहर से 14 अगस्त की रात कैमरा चोरी हो गया।
अधिवक्ता अशोक कुमार डुडेजा ने बताया कि उनके परिवार की कचहरी पर गोविंद बीज भंडार के नाम से दुकान है। दुकान के बाहर दो सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। जिन्हें 14 अगस्त की रात को चोरों ने चुरा लिया। 15 अगस्त को जब वह दुकान पर गए तो कैमरे गायब मिले। अधिवक्ता ने बताया कि डीवीआर चेक किया तो पता चला कि एक ऑटो जिसका नंबर डीवीआर में दिख रहा है। ऑटो के पीछे तीन व्यक्तियों के फोटो फ्लैक्सी पर दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: डॉ. पल्लवी पटेल के शोध को मिला दूसरा पुरस्कार
