Bhojpuri: खेसारीलाल यादव का भोजपुरी कांवर भजन आंसू गंगा जल भइल रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव का भोजपुरी कांवर भजन आंसू गंगा जल भइल रिलीज हो गया है। भोजपुरी कांवर भजन आंसू गंगा जल भइल टी-सीरीज़ हमार भोजपुरी पर रिलीज हुआ है।खेसारीलाल यादव ने इस गाने को शानदार बताया और कहा कि इस गाने की सबसे खास बात इसका कॉन्सेप्ट है, जो अलग हट कर है। 

https://www.instagram.com/p/CwCSgYNIgTc/

अभी तक सबने सावन में सिर्फ बाबा की महिमा वाले गाने देखे थे, लेकिन इस गाने में उस दुखिया को भी दिखाया गया है, जिसको प्यार में धोखा मिला। ऐसे में उसने नशा या दूसरी गलत चीजों के बजाय बाबा की भक्ति को चुना और अपने आंसू से बाबा का जलाभिषेक किया।

उन्होंने कहा कि टी-सीरीज़ देश की बड़ी म्यूजिक कंपनी है और इसके सारे प्रोजेक्ट अलग और नायाब होते हैं। या आपको हमारे गाने में भी देखने को मिलेगा। मैं बस यही चाहूँगा कि इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें। आंसू गंगा जल भइल के गीतकार विशाल भारती हैं, जबकि संगीतकार मोनू सिन्हा हैं।

ये भी पढ़ें:- ताइवान के उपराष्ट्रपति पहुंचे सैन फ्रांसिस्को, बोले- 'वापस आने के लिए उत्साहित हूं'

संबंधित समाचार