बरेली: सीएमओ कार्यालय के बाहर युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लड़की को कर रहा था ब्लैकमेल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

आरोपी समेत लड़की के घरवालों को पकड़कर अपने साथ ले गई जिला अस्पताल चौकी पुलिस

बरेली, अमृत विचार। सीएमओ कार्यालय के बाहर बृहस्पतिवार दोपहर एक लड़की के घरवालों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, इससे वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची जिला अस्पताल चौकी पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर अपने साथ ले गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी लड़की को काफी समय से ब्लैकमेल कर रहा था।

सीएमओ कार्यालय में बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे अधिकारी-कर्मचारी काम में व्यस्त थे। तभी एक युवक भागता हुआ आया, उसके पीछे चार-पांच युवक दौड़ रहे थे। उन्होंने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। युवक खुद को छुड़ाने का काफी प्रयास करता रहा लेकिन सभी उसे पीटते रहे। इतने में किसी ने जिला अस्पताल चौकी पर सूचना दे दी। पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर चौकी ले गई।

मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक किसी लड़की को भगाकर ले गया था, उसे काफी दिन से ब्लैकमेल भी कर रहा था। बृहस्पतिवार को उसने लड़की को जिला अस्पताल में मिलने के लिए बुलाया था। इसकी भनक लड़की के घरवालों को लगी तो वे भी वहां पहुंच गए। जैसे ही लड़की युवक से मिलने पहुंची घरवालों ने दोनों को दबोच लिया।

यह भी पढ़ें- बरेली: मरीज का इलाज कराने के बाद व्हीलचेयर भी साथ ले गया तीमारदार, पुलिस के कहने पर आया...लगाई लताड़

संबंधित समाचार