पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने नए सिरे से परिसीमन का किया फैसला, चुनावों में हो सकती है देरी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने नयी जनगणना के आधार पर निर्वाचन क्षेत्रों का नये सिरे से परिसीमन करने का फैसला किया जिससे आम चुनाव में देरी हो सकती है। संसद भंग होने के बाद 90 दिन की संवैधानिक अवधि में चुनाव होने हैं।

निर्वाचन आयोग की घोषणा पाकिस्तान के नवनियुक्त कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर के 18 सदस्यीय मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के कुछ ही समय बाद आई है। यह सरकार आम चुनाव तक आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान का शासन संभालेगी। 

ये भी पढ़ें- ब्रिटिश म्यूजियम से बहुमूल्य ऐतिहासिक वस्तुओं की चोरी, कर्मचारी को किया बर्खास्त

संबंधित समाचार